gpbargarh01@gmail.com      +91 9721000150
×

About Us

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़, चित्रकूट

की स्थापना 2013 में निदेशक प्राविधिक शिक्षा उ0प्र0 के आदेश सं0 831-33/ई-प्लान-भवन(के0स0) दिनांक 20/10/2009 के द्वारा केन्द्रीय सहायता से जनपद चित्रकूट हुयी ǀ जिलाधिकारी चित्रकूट महोदय के आदेश संख्या आदेश सं0 1896/भूमि0व्य0-पुर्नग्रहण/ 2009-10 दिनांक 16 मार्च 2010 के द्वारा 4.445 हेक्टेयर भूमि राजकीय पालीटेक्निक बरगढ की स्थापना हेतु उपलब्ध करायी गयी। संस्था का मुख्य एवं कर्मशाला भवन दिनांक 13/02/2014 तथा आवास एवं छात्रावास दिनांक 30/06/2015 को निर्माण इकाई के द्वारा हस्तानान्तरित की गयी। संस्थान का हरा-भरा-स्वच्छ कैम्पस लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है ǀ

About
Our Story
Why Choose Us

Ethics Behind Success

Mission

Enable the students to excel in the field of their academic pursuit, making them sensitive to the needs of progressive industrial world. To imparts ethical values and leadership qualities in students which would transform them into superior human beings.

Read More

Vision

To be centre of excellence in the field of Technical Education.






Read More

Award

ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION, NEW DELHI





Read More

शैक्षिक सत्र 2013-14 और 2014 -15 में संस्था का संचालन राजकीय पॉलिटेक्निक बाँदा में किया गया था ǀ 17 सितम्बर 2015 को यह संस्था अपने मूल स्थान बरगढ़ के पूर्ण सुसज्जित भवन में स्थानांतरित की गयी ǀ वर्तमान में संस्थान में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की तीन ब्रांचेस सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग (Environmental Pollution and Control) तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Production) संचालित हैं ǀ तीनों ब्रांचेज में प्रवेश क्षमता 60 -60 की है ǀ प्रथम वर्ष की कुल प्रवेश क्षमता 180 है ǀ उ०प्र० सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को EWS कोटे के अंतर्गत प्रवेश हेतु प्रवेश क्षमता में शासनादेशों के अनुरूप संशोधन किया गया है ǀवर्त्तमान में संस्थान में लगभग 500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं ǀ संस्था में प्रवेश की समस्त कार्यवाही संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् उ०प्र०, लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के पश्चात ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से की जाती है ǀ संस्थान में सीधे प्रवेश की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है ǀ

संस्थान के समस्त पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली (AICTE, New Delhi) द्वारा अनुमोदित तथा प्राविधिक शिक्षा परिषद् उ०प्र० लखनऊ (BTEUP) से सम्बद्ध हैं ǀ

संस्थान में 60 सीटेड पुरुष छात्रावास तथा 60 सीटेड महिला छात्रावास उपलब्ध है ǀसंस्थान में स्टाफ हेतु एक प्रधानाचार्य आवास, 1 टाइप-२ आवास एवं 3 टाइप-१ आवास निर्मित हैं ǀ

संस्था के छात्र/छात्राओं को इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र प्रदान करने एवं उनका प्लेसमेंट सुनिश्चित किये जाने हेतु ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल स्थापित है ǀ स्थापना वर्ष से ही संस्थान का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी संस्थान का प्रदर्शन अति उत्तम रहा है ǀ

संस्थान में स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं हेतु निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं :

  • निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा
  • इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद की व्यवस्था
  • हॉबी सेंटर
  • कंप्यूटर सेण्टर
  • लाइब्रेरी जिसमें लगभग 3000 से अधिक किताबें उपलब्ध हैं ǀ
  • ट्रेनिंग एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ
  • लर्निंग रिसोर्स सेंटर
  • स्मार्ट/वर्चुअल क्लासरूम जहाँ ई-लेक्चर को सजीव देखने की व्यवस्था है ǀ
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित “सक्षम बालिका-सम्पन्न परिवार योजना” जिसके अंतर्गत लाभार्थी छात्राओं को 10 हज़ार की धनराशी प्रदान की जाती है ǀ
  • इसी वर्ष से राज्य सरकार द्वारा संचालित “कन्या सुमंगला योजना” जिसके अंतर्गत प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं हेतु 5 हज़ार की एक मुश्त धनराशी प्रदान की जाती है ǀ

What Our Special Moments !

Here is some pics collection